udaipur. बरसात के साथ घरों में जलदाय विभाग की ओर से हो रही जलापूर्ति के दौरान क्षेत्र विशेष में पानी गंदा एवं काला आपूर्ति होने की शिकायत मिली है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हरिदासजी की मगरी, मल्लतलाई चौराहा में मंगलवार सुबह हुए गंदे पानी सप्लाई की सूचना फतहसागर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में की गई। वहां मौजूद अधिकारी ने बताया कि अगली बार पानी साफ व सही सप्लाई करेंगे, क्योंकि अभी पानी नया आया है, वह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया।
क्षेत्र के प्रदीप श्रीमाल ने बताया कि गत कई माह से जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी में वांछित रसायन नहीं डालने के कारण कई तरह के बैक्टीरिया पानी में आ रहे हैं। इस कारण अधिकतर लोगों में पेट की बीमारी हो रही है।
mast news thank to u pradeep shrimal
mast news thank to u pradeep shrimal