udaipur. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर सुखवाज समाज की 51 प्रतिभाओं का सम्मानन किया गया। समारोह गायत्री शक्तिपीठ मातृकुण्डिया में हुआ।
समारोह में अतिथियों के रूप में शामिल हुए चित्तौड़गढ़ जिला उद्योग केन्द्रु के महाप्रबंधक शिवराज शर्मा ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध एवं शिक्षक प्रतिभाओं को मार्गदर्शन प्रदान करे। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सचिव नानालाल सुखवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतिभावान निर्धन छात्रों हेतु शिक्षा कोष की स्थापना की जाएगी ताकि निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित न रहना पडे़।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर एस. एन. त्रिपाठी ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं हेतु सभी संभाग मुख्यालयों पर छात्रावास निर्माण करवाने एवं साथ ही समाजजनों से आह्वान किया कि प्रतिभाओं हेतु स्थापित किये जाने वाले शिक्षा कोष में हरसंभव मदद करने की अपील की। नाथद्वारा के तहसीलदार जितेन्द्र पाण्डे ने कहा कि एक दूसरे की आलोचना न करके समाज व देश के विकास हेतु समन्वित प्रयास करे तथा सरकारी नोकरियों के साथ साथ महत्वपूर्ण व्यवसायों को अपना कर समाज के उत्थान हेतु आगे आये। समारोह को परिवहन अधिकारी अनिल तिवाडी़, भरत उपाध्याय, रामप्रसाद उपाध्याय, तेजमल सुखवाल आदि ने भी सम्बोधित किया।
माध्यमिक परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अंकित सुखवाल तथा कवि शंकरलाल सुखवाल को श्रृंगी ऋषि अलंकरण से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षाविद रामेश्व रलाल सुखवाल, श्याामलाल सुखवाल, शिवलाल सुखवाल उपस्थित थे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष रामलाल सुखवाल ने ज्ञापित किया। संचालन भगवानलाल सुखवाल व जगदीशचन्द्र सुखवाल ने किया।