udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा मेवाड़ के पूर्व शासक महाराणा फतेहसिंह जी की 45 वर्षों की डायरी पर आधारित पुस्तक ‘हकीकत बहिड़ा (38 से 46) एचआईएच महाराणा फतेहसिंह जी भाग-6’ प्रकाशित की गई है।
फाउण्डेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण सोमवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविंदसिंह मेवाड़ ने किया। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन की प्रकाशक इकाई महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक के संपादक डॉ. जी.एन. शर्मा तथा समन्वयक संपादक प्रोफेसर जी.एल. सुथार है। कुल 804 पृष्ठों की इस पुस्तक में महाराणा फतेहसिंह जी की डेली डायरी के महत्वपूर्ण अंशों को हिन्दी, मेवाड़ी तथा अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। पुस्तक में महाराणा फतेहसिंह जी के साथ उनके मित्रों के ब्लैक एण्ड व्हाईट तथा कलर फोटो को खूबसूरत तरीके से समायोजित किया गया है। हकीकत बहिड़ा के इन सभी भागों में मेवाड़ के यशस्वी महाराणा फतहसिंह के 45 वर्षों (24 दिसंबर 1884 से 24 मई 1930 तक) के स्वर्णिम सुशासन की दैनंदिनी प्रकाशित की गई है। इस छठे एवं समापन भाग में उनके सन् 1920 के बाद से 25 मई सन 1930 तक का विशद दैनिक वर्णन समाहित हैं।