अध्यापकों की कमी
udaipur. सराडा़ उपखण्ड क्षेत्र के सुरखण्ड का खेडा़ स्कूल के छात्र सोमवार को अध्यापकों की कमी को लेकर सड़क पर उतर गए। स्कू्ल पर उन्होंने ताला लगा दिया और सराड़ा सेमारी मुख्य मार्ग पर बैठ गए।
पूरे मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। इससे पूरा रास्ता जाम हो गया। सूचना पर sarada thane से थानाधिकारी पूनमचंद मय जाब्ता पहुंचे और छात्रों से समझाईश कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन छात्र उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने को लेकर अड़ गए। काफी देर बाद नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी से बात की जिस पर उन्होंने शीघ्र ही दो अध्यापक लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कहीं जाकर छात्रों ने रास्ता खोला। बताया गया कि स्कू ल में करीब साढे़ पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं हैं जिन पर मात्र दो अध्यापक हैं, जिससे पढा़ई नाममात्र की हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि सेमारी स्कूल की छात्राओं ने भी गत दिनों अध्यापकों की कमी को लेकर रास्ता जाम कर दिया था।