बोहरा गणेशजी पर लगेगा मेला
udaipur. गणेश चतुर्थी पर बुधवार को भगवान गणेश की सर्वत्र पूजा की जाएगी। कहीं कहीं गणपति महोत्स व मनाने की तैयारियां भी कर ली गई हैं। भगवान गणेश के देवालयों में प्रतिमाओं को नहलाकर स्वर्ण बरक की आंगी की जाएगी। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ रहेगी।
शहर के प्रमुख बोहरागणेशजी, जाड़ा गणेशजी, पंचमुखी गणेशजी, दूधिया गणेशजी, पाला गणेशजी सहित विभिन्न मंदिरों पर मंगलवार को भी तैयारियां होती रहीं। बोहरा गणेशजी पर मेले का आयोजन होगा। यहां गणेश चतुर्थी पर परंपरागत रूप से मेला लगता है। मंगलवार शाम से क्षेत्र में झूले, चकरी, डोलर आदि लग चुके थे वहीं विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे।