उदयपुर में औसत के करीब पहुंची बारिश
udaipur. उदयपुर से 14 किमी. दूर स्थित उदयसागर के बैक वॉटर में खेतों में फसलें खराब होने व नुकसान के मद्देनजर मंगलवार को गेट खोल दिए गए। गेट खोलने के बाद जो नयनाभिराम नजारा उत्पमन्न हुआ, उसे देखने काफी संख्या में शहरवासी उमड़ पडे़।
उधर जिले में गत दो दिनों से वर्षा का दौर थम सा गया है लेकिन अच्छी बारिश से जिले में गत 10 वर्षों की 733.56 मिलिमीटर औसत वर्षा के हिसाब से अब तक जिले में 714 मिलिमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
जानकारी के अनुसार अब तक वल्लभनगर तहसील क्षेत्र में 1118 मिमी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। गिर्वा में 725, गोगुन्दा में 710, मावली में 656, लसाडि़या व सलूम्बर में 718, सराडा़ में 596 खेरवाडा़ में 572, ऋषभदेव में 750, झाडो़ल में 505 तथा कोटडा़ तहसील क्षेत्र में 787 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।