udaipur. प्रतिवर्ष लगने वाला दीपावली दशहरा मेला 4 नवंबर से शुरू होगा। अभी तक स्थान नगर परिषद प्रांगण टाउनहाल ही रखा गया है हालांकि स्थान को लेकर प्रशासन ने गत वर्ष भी आपत्ति जताई थी और गांधी ग्राउंड में करने को कहा था लेकिन परिषद नहीं मानी और टाउनहॉल में ही मेला आयोजन किया।
मंगलवार को हुई सांस्कृतिक समिति की बैठक में पार्षदों ने हाईपावर कमेटी के गठन का विरोध किया। कांग्रेस पार्षद क्षिप्रा उपाध्याय एवं रेहाना ने मेले की जिम्मेदारी सांस्कृतिक समिति पर ही छोड़ने को कहा। सभापति रजनी डांगी की मौजूदगी में हुई बैठक में समिति अध्यक्ष धनपाल स्वागमी ने बताया कि सात दिन तक मेले में विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। धनतेरस व रूप चतुर्दशी को किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं होगी। कलाकारों के चयन के लिए सांस्कृतिक समिति के सदस्यों को भी बुलाया जाएगा। बैठक में मीनाक्षी जैन, भूपेन्द्रं जैन, बाबूलाल आदि भी मौजूद थे।