udaipur. विद्याभवन पॉलीटेक्निक कॉलेज में जीआईसीई कम्प्यूटर एज्युकेशन द्वारा गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर पर कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता विद्याभवन पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अनिल मेहता ने की।
जीआईसीई कम्प्यूटर एज्युकेशन के निदेशक गजेन्द्र मालवीय ने गूगल स्केचअप के बारे में बताया कि पूरे विश्व में इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कई बडे 3 डी प्रोजेक्ट्स डवलप किये गये है जैसे-फ्लाईऑवर, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टस, टॉउनशिप प्लानिंग, रोड नेटवर्क्सर, शहर का 3 डी वर्चुवल व्यू आदि। विश्व प्रसिद्ध इमारतें ताजमहल, गेटवे ऑफ इण्डिया, पीसा की मीनार, लोटस टेम्पल, संसद भवन दिल्ली, चारमीनार हैदराबाद के 3 डी मॉडल भी गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाए गए है एवं इन सभी को गूगल अर्थ पर देखा जा सकता है।
मालवीय ने बताया कि जीआईसीई, उदयपुर की फतहसागर पाल, सुखाडिय़ा सर्कल का 3 डी मॉडल शीघ्र ही गूगल अर्थ पर लोड करेगी। मालवीय ने कहा कि गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर में ऑटोकेड सॉफ्टवेयर के लेआउट प्लान को भी इम्पोर्ट करके लाया जा सकता है एवं मनचाही इन्टिरियर व एक्सटीरियर डिजाइन तैयार की जा सकती है।
‘‘जिम्स’’ (जिओ इन्फोरमेशन एण्ड मॉडलिंग सोल्युशन प्रा. लिमिटेड, बेंगलोर) के सुभाषचन्द्र जोशी एवं जी.आई.सी.ई. कम्प्यूटर एज्युकेशन के सीनियर फैकल्टी लोकेश गोराणा द्वारा सिविल एवं आर्किटेक्ट, आई. टी. एवं कम्प्यूटर साईन्स के विद्यार्थियों को गूगल स्केचअप सॉफ्टवेयर से रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। संचालन विद्याभवन पॉलीटेक्निक कॉलेज के सिविल विभागाध्यक्ष जयकान्त दवे एवं इलेक्ट्रोनिक्स विभागाध्यक्ष ने किया।