udaipur. ओवरफ्लो होने के बाद पानी की आवक कम होने के कारण अब फतहसागर में पानी एकत्र रखने के लिए ओवरफ्लो गेट पर लकड़ी के पाटिये लगाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग की ओर से उक्तक पाटिये लगवाए गए हैं ताकि कैचमेंट क्षेत्र से फतहसागर में आने वाला पानी अधिक समय तक टिक सके। उल्लेखनीय है कि उदयपुर के आसपास की प्रमुख झीलों पिछोला, फतहसागर और उदयसागर तीनों छलक चुकी हैं। तीनों के गेट खोलकर पानी निकाला गया है। उधर कैचमेंट एरिया में अब पानी की आवक निरंतर कम होती जा रही है इसलिए पानी ओवरफ्लो होना भी कम हो गया है।