अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त
udaipur. अनिवासी भारतीय का सहयोग और अहमदाबाद मूल राजस्था न निवासी के साथ मिलकर देश ही नहीं राजस्थान के साथ उदयपुर में पहली बार निर्मित Hotel valley view का उद्घाटन शनिवार को होगा।
एयरपोर्ट रोड प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्टनगर के समीप करीब 21 हजार वर्गफीट पर जी प्लस 3 मंजिला 72 कमरों वाली नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित उक्त होटल वेली व्यू के निदेशक अरविन्द जैन ने होटल में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उदयपुर में पहली बार 24 घंटे खुले रहने वाले कैफे हाउस भी शुरू होगा। शीघ्र ही यहां डिस्कोथेक का शुभारंभ ही होगा।
होटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 66 कमरे व जेकोजी वाले 6 सुईट का निर्माण कराया गया। इन जेकोजी सुईट में रहने वालों को विदेशी सुविधाओं सा अहसास होगा। होटल में 700 लोगों की केपेसिटी वाला सेन्ट्रल एसी युक्त बेंकेटहॉल, मल्टीकुजि़न रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अनिवासी भारतीय निदेशक राजेश केसवानी ने बताया कि शानदार फ्रंट एलिवेशन लिए इस होटल में इसके अलावा कस्टमर के लिए जिम, स्पा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होनें बताया कि होटल में आने वाले कस्टमर को पारिवारिक माहौल मिले, इसके लिए 8 हजार वर्गफीट का गार्डन तैयार कराया गया है। होटल में ही काफी बड़ा स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है। 4 स्टार केटेगिरी वाली इस होटल में एक साथ सौ गाडिय़ों की पार्किंग स्थल तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि कस्टमर को वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी जो एक अन्तर्राष्ट्रय स्तर की होटल में होती है। होटल शुरू हो जाने से पर्यटन विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा। इसके अतिरिक्त होटल परिसर में चारों ओर हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होने बताया कि होटल के सभी रूम एयर कन्डीशन होने के कारण बिजली खपत पर अधिक भार न पड़े इसके लिए उच्च तकनीकी युक्त वीआरवी प्लांट लगाया गया है जो बिजली की खपत में 30 प्रतिशत बचाएगा।