udaipur. नगर परिषद ने शुक्रवार को शहर में दो जगह स्वीकृति के विरुद्ध हुए निर्माण को सीज किया।
जानकारी के अनुसार अंबावगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नगर परिषद से स्वीकृति के विरुद्ध बिना अनुमति एक मंजिल बना दी। इस पर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य के निर्देश पर परिषद दल ने भवन को सीज किया। यह क्षेत्र निर्माण निषेध क्षेत्र में भी है और हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना में यहां पर नए निर्माण पर रोक लगी है। निर्माणकर्ता को चेतावनी भी दी गई लेकिन इसके बावजूद उसने निर्माण कार्य जारी रखा।
परिषद दल ने शहर के लोहा बाजार में दो दुकानों को सीज किया। यहां शब्बीर अली ने आवासीय निर्माण की स्वीकृति लेकर दो दुकानें बना दी। इस पर दोनों दुकानें सीज कर दी गई। परिषद दल ने शुक्रवार को सरदारपुरा क्षेत्र में नाले पर कब्जा कर बनवाया गया पक्का निर्माण भी ध्वस्त किया। इस दौरान राजस्व अधिकारी नानालाल, राजस्व निरीक्षक मन्नालाल सामर व नीतिश भटनागर भी मौजूद थे।