परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन का आरोप
udaipur. बापू बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक पर उपचार के लिए लाई गई महिला का उपचार करने के कुछ देर बाद अन्यित्र रैफर करने और वहां चिकित्सकों के मरीज को मृत बताने पर परिजनों ने क्लिनिक पर काफी हंगामा किया और चिकित्सककों पर मरीज को गलत उपचार देने का आरोप लगाया।
शहर के बापू बाजार स्थित डॉ. बख्तावरलाल शर्मा क्लिनिक पर लोसिंग निवासी बाबूनाथ अपनी पत्नी कंकूबाई को उपचार के लिए शनिवार सुबह लाया। यहां मौजूद चिकितसक डॉ. प्रेम प्रकाश शर्मा ने उसे ग्लूकोज चढ़ा दिया। बताया गया कि इस दौरान उन्होंने एक इंजेक्शन भी महिला को लगाया। इसके बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो उन्हों ने महिला को अन्यंत्र ले जाने को कहा। फिर परिजन महिला को लेकर एम. बी. चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वहां से परिजन वापस मृतका का शव लेकर वापस बख्तावरलाल शर्मा के क्लिनिक पर आ गए और वहां चिकित्सक पर गलत इंजेक्शवन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर सूरजपोल थाने से जाब्ताल भी पहुंचा। परिजनों का आरोप था कि उन्होंने पहले ही रैफर क्यों नहीं किया। रास्ता भी काफी देर तक जाम रहा। बाद में काफी देर तक समझाईश के बाद परिजन माने और चिकित्साक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। उधर चिकित्सक ने नकारते हुए कहा कि स्थिति खराब होते ही उन्होंने मरीज को एम. बी. चिकित्सादलय रेफर कर दिया था।