ट्रेजर हंट-2012 कार रैली प्रतियोगिता
udaipur. आज कार चालकों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद की नेत्रहीनों ने। यह कोई कहावत नहीं बल्कि हकीकत है जो संभव हो पाया उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल व उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेजर हंट 2012 में।
आयोजन विद्यालय में कक्षाकक्षों के निर्माण के लिए फण्ड रेजिंग हेतु किया गया था। उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन पंकज दुग्गड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 60 कारों ने भाग लिया। प्रत्येक कार में एक-एक महिला पुरूष व एक नेत्रहीन बालक या पुरूष सम्मिलित था। इन नेत्रहीनों ने आयोजकों द्वारा करीब 37 किलोमीटर के दायरे में दिये गये 13 क्लू को ब्रेन लिपि के जरिये पता लगा प्रतियोगियों को उनके गंतव्य स्थल पर पहुंचाने में मदद की।
कार रैली को राजस्थान सडक़ विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शर्मा ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छे उद्देश्य के लिए किया जा रहा है जो सराहनीय है। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्था शीघ्र ही अपने उद्देश्य में कामयाब होकर पीडि़तों को लाभ पहुंचायेगी।
सचिव नितिन गट्टानी ने बताया कि आयोजन से एकत्रित राशि का उपयोग बडग़ांव स्थित एक विद्यालय में लगभग 20 लाख की लागत से 5-6 कक्षाओं के निर्माण में किया जायेगा। प्रतियोगिता में उदयपुर सहित, चित्तौड़, भीलवाड़ा व अन्य समीप के क्षेत्रों से करीब 60 नेत्रहीन बच्चों ने अपना सहयोग दिया। गौतम हिंगड़ व संजय दक ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन प्रतियोगी प्रथम अनुराग नाहर, द्वितीय चिराग वजावत, तृतीय विजेता के रूप में संयुक्त रूप से अभिमन्यु सिंह झाला व नीरज शर्मा तथा चतुर्थ विक्रमजीत सिंह विजेता रहे। विजेताओं को क्रमश: कम्प्यूटर, होम थियेटर, नेवीगेटर तथा डिजीटल कैमरा प्रदान किये गये।
Great concept. Nicely managed event. Flawed contest format & rules. Rigged contest results.