दाधीच समाज ने हर्षोल्लास से मनाई दधीचि जयंती
udaipur. त्याग, तपस्या और दान के प्रतिमूर्ति महर्षि दधीचि की जयंती दाधीच समाज उदयपुर ने रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वालों का समाज की और से बहुमान किया गया।
इससे उनका मन हर्षा गया। सेक्टर चार स्थित समाज के भवन में शाम को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अखिलेश जोशी थे। अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद पंचोली ने की। विशिष्ट आतिथ्य का दायित्व ओमप्रकाश पाटोदिया एवं उमेश दाधीच ने निर्वाह किया। महर्षि दधीचि की तस्वीर पर दीप प्रज्जजवलन और आरती से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में उदयपुर दाधीच समाज के अध्यक्ष एमएस द्विवेदी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज के उत्थान की दिशा में क्रियान्वित किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
अतिथियों का स्वागत संरक्षक जगदीश जोशी, मनोहरलाल जोशी एवं रोशनलाल भट्ट ने किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष का आय-व्यय को ब्योरा कोषाध्यक्ष की और से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गत १६ सितम्बर को हुई समाजस्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवक, युवतियों, महिला और पुरूषों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इनके अलावा आरएएस सुश्री प्रियंका भट्ट, मनोहरशंकर दाधीच, सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्रकुमार शर्मा, पंकज पंचोली, श्रीमती मधुबाला शर्मा को विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मनस्वी दाधीच, धु्रवी जोशी, रश्मि व्यास अवनि आदि ने गीत और कविता की प्रस्तुति दी। संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया।