udaipur. मिटृटी-ईंट चूना उत्पादक समिति के पदस्थापन व शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें सभापति रजनी डांगी ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समिति में विष्णु प्रजापत महामंत्री कैलाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष ऊंकार प्रजापति, प्रचार मंत्री उदयलाल प्रजापति, उपाध्यक्ष रमेश प्रजापति, सदस्य सुन्दरलाल प्रजापति, गोपाल प्राजपति, ख्यालीलाल प्रजापति, सोहनलाल प्रजापति शामिल हैं। समारोह में सर्वप्रथम समिति अध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने आगन्तुक अतिथियों एवं समाजजनों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए समाज के इस प्रजापति नगर में समाजजनों के रहने की व्यव्स्था हेतु कार्य योजना बताते हुए यहां सड़कों व नालियों के निर्माण को प्राथमिकता से अविलम्ब पूरे कराने कि मांग की।
मुख्य विशिष्ट अतिथि जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मीणा ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने सरकारी समितियों एवं सहकारिता के माध्यम से समाज को विभिन्न क्षेत्रों मे किस तरह लाभ पहुंचे उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। वरिष्ठ उपध्यक्ष कुन्तीलाल जैन ने महिला बैंक की समाज में इसकी आवश्य कता पर विचार व्यक्त किये। प्रदेश कार्यसमिति के अध्यक्ष मांगीलाल जोशी कहा कि सरकारी क्षेत्र में काम करने के लिए व्यवस्थित रूप से प्रत्येक दस्तावेजों का सर्वप्रथम संकलन व व्यवस्थित रूप से समय पर पेश करना एवं उसके लिए संकल्पित होना यदि यह हुआ तो कोई भी कार्य असम्भव नही है। शहर जिला अध्यक्ष दिनेश भटृ ने प्रजापति समाज के सर्वांगीण विकास मे पार्टी के हर सम्भव सहयोग का आश्वा्सन दिया।