udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा गाँवगुड़ा (नाथद्वारा) में स्व. भंवरी देव व स्व. खेमराज संघवी की स्मृति में विशाल सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन ताराचन्द संघवी व पुखराज धोका द्वारा किया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. आर. एल. जोधावत ने बताया कि शिविर में करीब एक हजार रोगियों का परामर्श कर नि:शुल्क दवाईया वितरित की गयी। वहीं 450 रोगियों की मधुमेह की जांच की गयी तथा 480 नैत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्में वितरित किये गये।
क्लब सचिव लायन राजेश खमेसरा ने बताया कि इस विशाल चिकित्सा शिविर में उदयपुर से डॉ. एस.बी. गुप्ता, डॉ. पी.सी. मेवाड़ा, डॉ. जे.पी. आत्रे, डॉ. आलोक व्यास, डॉ. एस.एस. गुप्ता, डॉ. आशुतोष पण्ड्या, डॉ. रेणु जैन, डॉ. पी.सी. जैन, डॉ. विजेन्द्र सिंह, डॉ. आशीष माथुुर, डॉ. प्रियंका पटेल, डॉ. मंजु जैन आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दी।
इस अवसर पर उप प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर, पूर्व प्रान्तपाल लायन आर.एल. कुणावत, रीजन चैयरमैन लायन घनश्याम जोशी, एस.एस. सोमानी, ओम अग्रवाल, नटवर खेतान, राकेश जोधावत, अरविन्द रस्तोगी, कीर्ति जैन, संदीप गलुण्डिया, मनीष चौर्डिया, पे्रमलता मेहता, सुमित्रा जोधावत, मधु खमेसरा आदि लॉयन सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद गाँवगुड़ा के लक्ष्मी लाल सिंघवी ने ज्ञापित किया।