देहात कांग्रेस ने रेल मंत्री डॉ. जोशी को भेजा पत्र
udaipur. देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने केन्द्रीय रेलमंत्री डॉ. सी. पी. जोशी को रेल मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए आगामी रेल बजट 2012-13 में उदयपुर संभाग की मांगों व सुझावों को बजट में शामिल करने की मांग की।
देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने बताया कि पत्र में उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज परिवर्तन कार्य में तेजी लाने, मात्र 73 करोड़ के बजट को बढा़कर परियोजना लागत की स्वीकृति कराने की मांग करते हुए नाथद्वारा-मारवाड़ को ब्रॉडगेज में परिवर्तन कराने, इन्दौर—उदयपुर को इन्दौर से सुबह के बजाय शाम को चालू करने, उदयपुर-अजमेर सियालदाह ट्रेन को नियमित चलाने, अजमेर तक आने वाली ट्रेनों को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व संभागीय मुख्यालय उदयपुर तक बढा़ने के सुझाव दिए गए हैं।
साथ ही मेवाड़ एक्सप्रेस को देहरादून तक बढाने, चेतक एक्सप्रेस को चण्डीगढ/जम्मू तक बढाने, उदयपुर नीमच-ट्रेन को रतलाम तक बढाने, उदयपुर में नार्थ-वेस्ट रेल्वे जोन का संभागीय मुख्यालय अलग से स्थापित करने तथा उदयपुर-चित्तौडगढ-अजमेर-जोधपुर-जैसलमेर, उदयपुर-विरार-कल्याण-त्रिवेंद्रम, उदयपुर-हैदराबाद-बैंगलोर, उदयपुर-चेन्नई तक नई ट्रेने चलाने की मांग की।
देहात कांग्रेस ने रेलमंत्री से उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज लाईन में कल्याणपुर के बजाय ऋषभदेव को स्टेशन बनाने की मांग की। बताया गया कि ऋषभदेव करोड़ों जैन श्रद्धालुओं व आदिवासी समाज की आस्था का केन्द्र है। कल्याणपुर की दूरी ऋषभदेव से 5 किमी है। इससे जैन समाज की आस्था के केन्द्र के श्रद्धालु तथा मार्बल मण्डी में आने वाले व्यापारियो को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा।