विज्ञान व जनसंख्या विकास मेला
udaipur. पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी से दुनिया जुड़ गई है। इससे यातायात व संचार क्रांति से जीवन आरामदायक हो गया है। वे राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या व विकास शिक्षा मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास ने विज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व बताया। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत कर मेले में भाग लेने वाले बाल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वे आगे आकर समाज सेवा में अपना योगदान दें। मेला सचिव पुष्पेंन्द्रसिंह राठौड़ ने मेले में विद्यार्थियों व शिक्षकों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि इस मेले में जिले के 65 उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं 85 माध्यमिक कुल 150 विद्यालय के विद्यार्थी एंव शिक्षक भाग ले रहे हैं। अध्यक्षता सहायक उपनिदेशक कैलाशचन्द्र पाटोदिया ने की। संचालन रेणु शर्मा ने किया।