udaipur. उस्ताद कर्णसिंह पहलवान स्मृति द्वितीय कुश्ती दंगल 29-30 सितम्बर को चांदपोल बाहर स्थित महाराणा आचार्य संस्कृत कॉलेज में होगा। दंगल भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला के संस्थापक उस्ताद कर्णसिंह पहलवान की स्मृति में कराया जा रहा है।
आयोजन समिति का उद्देश्यप कुश्ती में उभरते पहलवानों को प्रोत्साहित करना है। इस कुश्ती दंगल में मेवाड़ के विभिन्न व्यायामशालाओं के लगभग 250 से अधिक पहलवानों के भाग लेने की प्रविष्टि प्राप्त हुई है। दंगल समिति द्वारा दंगल आयोजन की सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी है। सफल संचालन हेतु दंगल समिति द्वारा पहलवानों को दोनों समय भोजन व आवास व्यवस्था की गई है। विजेता पहलवानों को दिया जाने वाला नकद पुरस्कार एवं शील्ड, स्मृति चिन्ह पंकज चौधरी, चौधरी परिवार, बडी़ सादडी़ द्वारा दिया जा रहा है।
कुश्ती के वजन
मेवाड केसरी (65 किग्रा से ऊपर) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले को पांच हजार एक, तीन हजार पांच सौ एक तथा दो हजार एक रुपए क्रमश: प्रदान किए जाएंगे।
मेवाड़ कुमार (55 से 65 किग्रा तक) में विजेता को इसी क्रम में तीन हजार पांच सौ एक, दो हजार एक तथा एक हजार पांच सौ एक रुपए क्रमश: प्रदान किए जाएंगे।
मेवाड़ किशोर (45 से 55 किग्रा तक) तथा मेवाड़ प्रताप (45 किग्रा तक) में दो हजार, एक हजार पांच सौ तथा एक हजार रुपए क्रमश: प्रदान किए जाएंगे।
उदयपुर केसरी (55 किग्रा से ऊपर तक) में एक हजार एक, सात सौ इक्यारवन तथा पांच सौ एक रुपए प्रदान किए जाएंगे। उदयपुर बाल अभिमन्यु (35 किग्रा तक) में पांच सौ एक, तीन सौ इक्यापवन तथा दो सौ एक रुपए प्रदान किए जाएंगे।