udaipur. तीतरड़ी स्थित गुप्तेश्वंर महादेव मन्दिर में भाद्रपद पूर्णिमा का दो दिवसीय विशाल मेला रविवार से शुरू होगा। मन्दिर मंडल की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार बारिश अच्छी होने से किसान व व्यापारी वर्ग खुश हैं।
इसी कारण मेलार्थियों के भारी संख्या में आने की संभावना हैं। मेले के लिये विभिन्न दुकानें, स्टॉलें आदि लग चुकी हैं। मेले के अवसर पर बिलिया, घूकर मगरी, आम्बाफला आदि गांवों से महादेव को ध्वजा चढाने की रस्म पूरी होगी। शनिवार रात मन्दिर की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हरिदर्शन वैष्णवव, पुष्क्र गुप्तेश्वंर, राम भाई सिन्धी एवं भगवत सिंह देवड़ा ने भजन प्रस्तुत किये। रात्रि में पण्डि़त ललित आमेटा ने सुबह 3 से 6 बजे तक रूद्राभिषेक किया। सुबह 6 से 9 बजे तक हवन, अखाड़ा आरती के बाद मेला विधिवत रूप से शुरू होगा।