udaipur. लॉयन्स क्लब उदयपुर द्वारा अपना सैंतालिस वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ लॉयन सेवा सदन में मनाया गया। लॉयन्स क्लब उदयपुर शहर का सबसे पुराना लॉयन्स क्लब है जो कि सैंतालिस वर्षों से सेवा कार्यों का बिड़ा उठा रहा हैं।
शहर के विभिन्न स्थानों पर कई ऐसी स्थाई गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जिससे समाज में पीडि़त एवं गरीब लोग लाभान्वित हो रहे हैं। समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्त के उपप्रान्तपाल सुरेश गोयल थे। गोयल ने लॉयन्स क्लब उदयपुर की सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस क्लब ने अब तक छह बार प्रान्त को नेतृत्व दिया हैं और सातवीं बार लॉयन अनिल नाहर नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं।
मुख्य अतिथि ने क्लब के दो चार्टर सदस्य के.एल टाया व एस. एल. अग्रवाल का सम्मान किया गया व क्लब के वर्ष भर के कार्यक्रमों की बहुरंगीन विवरणिका ‘‘सेवा संकलन ’’ का विमोचन किया। संचालक पूर्व प्रान्तपाल चंचल कुमार गोयल थे। इस अवसर पर उप प्रान्तपाल अनिल नाहर, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. आलोक व्यास, रिजन चेयरमैन घनश्याम जोशी व कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।