आकर्षक होगी विवाहित-अविवाहित कबड्डी प्रतियोगिता
udaipur. आश्विन शुक्ला प्रतिपदा वि.सं. 2069 मंगलवार को 16 अक्टूबर को अग्रसेन जयंति धूमधाम से मनाई जाएगी। जयंति से पूर्व श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत द्वारा महाराजा श्री अग्रसेजन जयंति महोत्सव समारोह का आयोजन के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह के तहत बच्चों सहित विवाहित व वृद्धजनों के लिए भी अनेक कार्यक्रम होंगे। समाज अध्यक्ष एडवोकेट संतलाल अग्रवाल ने बताया कि समाज के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें हर क्षेत्र में अग्रणी करने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चे ही नही वरन् सभी वर्गों बढ चढकर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के तहत इस बार एक से एक प्रतियोगिताएं रखी गई है। महाराजा अग्रसेन जयंति समारोह में 30 सितंबर से ही आयोजन शुरू हो गए है। इसी शृंखला में 7 अक्टूबर को प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए युवा मंडल परिश्रम के साथ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को ही आरसीए क्रिकेट गाउण्ड में सुबह 7 बजे समाज के विवाहित व अविवाहित पुरूषों के क्रिकेट मैच होगा। कार्यक्रम की अगली शृंखला में इसी दिन राजेंद्रनगर स्थित अग्रवाल भवन में दोपहर 1 बजे कक्षा 3 से 6 वर्ष के बालक बालिकाओं की 100 मीटर दौड, 7 से 10 वर्ष के बालक बालिकाओं की 200 मीटर दौड होगी। दौड प्रतियोगिता के संयोजक मनोज अग्रवाल व आनंद मित्तल होंगे।
महाविद्यालय स्तर के युवक युवतियों व पुरूष व महिलाओं की गोला फैंक प्रतियोगिता नरेंद्र कानोडिया के संयोजन में, अविवाहित युवतियों की खो खो प्रतियोगिता प्रेमचंद्र अग्रवाल व विक्रम अग्रवाल के संयोजन में व कक्षा 2 व कक्षा 3 से 5 तक के बालक बालिकओं की चम्मच रेस प्रतियोगिता द्वारकाप्रसाद अग्रवाल व नीना अग्रवाल के संयोजन में होंगी। इस दिन प्रतियोगिताओं के आकर्षण में शाम को आयोजित विवाहित व अविवाहित के बीच कबड्डी प्रतियोगिता होगी जिसके संयोजक प्रकाशचंद्र अग्रवाल व नागरमल अग्रवाल होंगे।
जयंति संयोजक रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंति महोत्सव के तहत 14 अक्टूबर को हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित अग्रवाल भवन में दोपहर 1 बजे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चेयर रेस, सिटी चेयर रेस, गुब्बारा फोड, चित्रकला प्रतियोगिता, बाल थ्रो गेम सहित अंताक्षरी जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 15 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता कविता पाठ में प्रतिभागी शामिल होंगे।
समाज के उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल व मंत्री राहुल गर्ग ने बताया कि इस महोत्सव के तहत पहली बार नवविवाहित वधु स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें 28.09.2011 के पश्चात समाज में आई नववधुओं का सम्मान किया जाएगा।
महिला समिति अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि इस बार महोत्सव के तहत युवतियों व महिलाओं के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर को जयंति के दिन दोपहर 1.15 बजे झबला बनाना, वन्दनवार बनाना, अखबार से उपयोगी वस्तुएं बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता जैसे एक से एक शानदार प्रतियोगिताएं होंगी।
सहसंयोजक मनोज अग्रवाल के अनुसार इस बार 16 अक्टूबर को जयंति के दिन शहर की पांचों पंचायतों की एक साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो आरएमवी रोड स्थित मातुल कृपा से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से शुरू होती हुई पुन: मातुल कृपा पर समारोह में तब्दील जो जाएगी। शोभायात्रा के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे।
समाज के कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जयंति के दिन समाजबंधुओं के लिए शाम 5.30 बजे भोजन का आयोजन रखा गया है। भोजन के पश्चात मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें बालक बालिकाओं सहित एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा।
समाज अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव व जयंति को सफल बनाने के लिए संरक्षक मंडल सहित उनकी पूरी कार्यकारिणी पूरे परिश्रम से लगी हुई है। उन्होंने बताया कि संरक्षक मंडल में भंवरलाल मित्तल, लक्ष्मीलाल अग्रवाल, हरीश जिंदल, तुलसीराम अग्रवाल व घनश्याम बंसल सहित कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र अग्रवाल, प्रकाशचंद्र बंसल, नागरमल अग्रवाल, जगदीशचंद्र सिंघल, प्रेमचन्द अग्रवाल, नरेंद्रकुमार गुप्ता, द्वारकाप्रसाद अग्रवाल, कैलाशचंद्र मंगल, मनोज अग्रवाल, नारायणलाल मित्तल, सुरेशचंद्र अग्रवाल शामिल है।