महापुरुषों की जयंती पर हुए विविध आयोजन
udaipur. राष्ट्रपिता महात्माग गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीव की जयंती पर मंगलवार को शहर भर में विविध आयोजन हुए। गुलाबबाग स्थित गांधीजी एवं शास्त्री सर्किल स्थित शास्त्रीमजी की प्रतिमा पर पुष्पल अर्पित कर उनका स्मतरण किया गया। गुलाबबाग में स्कूली बच्चे भी पहुंचे और अपने प्रिय बापू को याद किया।
शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से आशीर्वाद कॉम्पलेक्स में तो देहात कांग्रेस की ओर से कार्यालय में विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। आशीर्वाद कॉम्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रघुवीर मीणा, जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या, अजा आयोग के उपाध्यसक्ष दिनेश तरवाड़ी सहित दरियावसिंह चुंडावत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश निमावत सहित कई वरिष्ठध कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
देहात कांग्रेस कार्यालय
देहात कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में वरिष्ठ नेता किशन त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रंपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल में सच्चाई, अहिंसा एवं सभी धर्मो का सम्मान करने का मंत्र देते हुए सत्याग्रह के बल पर जिस अंग्रेजी हुकूमत का कभी सूर्यास्त नही होता था उसे गांधी ने अहिंसा के बल पर भारत छोडने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि गांधी व शास्त्री के कार्यों से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग आदर से इनका नाम लेते हैं। प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इससे पूर्व दोनों की तस्वीर पर पुष्पाोहार एवं पुष्पां्जलि अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्रे की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
लायंस ने किया रक्तदान
लॉयन्स क्लब उदयपुर की विभिन्न क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से सेवा सप्ताह आयोजन के प्रथम दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर हिरण मगरी से. 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष रोशनलाल जोधावत ने बताया कि कई लॉयन व लॉयनेस सदस्यों ने रक्तदान दिया। शिविर के प्रायोजक लायंस क्लब उदयपुर एंव लायन्स क्लब हाडा रानी थे। पूर्व प्रान्तपाल सी. के. गोयल, उपप्रान्तपाल द्वितीय लॉयन अनिल नाहर, रिजन चेयरमैन लॉयन घनश्याम जोशी, लॉयन परमजीत सिंह अरोड़ा, अन्य क्लबों के पदाधिकारी एंव सदस्यगण उपस्थित थे।
गाँधी के सिद्धांतों से ही मानव विकास
डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल, गांधी मानव कल्याण सोसायटी एवं गाँधी स्मृति मंदिर के साझे में आयोजित सम्मलेन में मुख्य अतिथि एवं गांधीवादी चिन्तक हेमराज भाटी ने कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव और पीड़ित मानवता को लक्ष्य करके ही गांधीजी के आदर्शों को पाया जा सकता है। समाज एवं देश में व्याप्त भ्रष्टाचार का कारण लोभ है। विस्तार निदेशालय के पूर्व निदेशक डॉ. जगन्नाथ सिंह ने कहा कि आज के भौतिकवादी हो चले युग में गाँधी के सिद्धांतो से ही मानव विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है.
रक्षाबंधन
धानमण्डी स्थित ‘‘महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति कार्यालय’’ में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन जिला समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के उदयपुर मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक ने संगोष्ठी में उपस्थितजनों को सत्य, अहिंसा और अपरिग्रह के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई। शर्मा ने कहा कि गांधीजी ने सदियों की दासता से मुक्त करवा कर एक प्रभु सत्ता सम्पन्न राष्ट्र हमें समर्पित किया जिसकी एकता, अखंडता की रक्षा करते हुए हमें उनके सपनों का भारत बनाना है। दीपेश हेमनानी, एन. के. शर्मा, नितेश सर्राफ, लक्ष्मण पटेल, संदीप नागदा, मेहमूद अली, दीपक औदिच्य सहित अनेक समाजसेवी नागरिक उपस्थित थे। संचालन मधु पण्डित ने किया।
संकल्प दिवस के रूप में मनी जयंती
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस सेवादल के उदयपुर ग्रामीण ब्लॉक की ओर से हुई विचार गोष्ठी, की अध्यक्षता विष्णुं पटेल ने की। मुख्य अतिथि सेवादल जिलाध्यक्ष दयालाल चौधरी थे। चौधरी ने कांग्रेस कार्यकताओं व किसानों को सम्बोधित करते हुए महात्मा गांधी व शास्त्रीजी के अधूरे सपने पूरे करने व उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प कराया। अध्यक्ष विष्णुस पटेल ने कार्यकर्ताओं व किसानों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को गणेश मानकर पहुंचाने का आह्वान किया।
राष्ट्र भारती एकेडमी
रामपुरा स्थित राष्ट्र भारती एकेडमी में संस्था निदेशक विजय प्रकाश विप्लवी व प्रधानाध्यापिका जमना नागदा ने बालकों से महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने का आहृान किया। समारोह में पूर्णिमा नागदा, सीमा चौहान, भावना औदिच्य व अनामिका खत्री ने गांधी व शास्त्रीजी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की। संयोजन नारायणसिंह देवडा़ ने किया।