जननी एक्सप्रेस योजना में 25 एंबुलेंस का लोकार्पण
ग्रामीण अंचलों को भी अब मिलने लगेंगी 104 की सेवाएं
udaipur. जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री, गामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि मुख्यषमंत्री ने बेहतर चिकित्सा व स्वांस्थ्य सेवाओं के लिए सुविधाएं तो दे दी हैं लेकिन इनका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए चिकित्सााकर्मियों सहित स्वोयंसेवी संगठनों व आमजनों को प्रयास करना होगा।
वे बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जननी एक्सप्रेस योजना के शुभारम्भ एवं उदयपुर जिले को आवंटित 25 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि पर से उद्बोधन दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित मातृत्व एवं स्वास्थ्य नवजात के उद्देश्य से राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण, दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों की प्रसूताओं को प्रसव के लिए चिकित्सा संस्थानों तक अविलम्ब पहुंचाने के उद्देश्य से ही यह योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होंने चिकित्साकर्मियों से कहा कि वे सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों तक पहुंचे, इसके लिये वे पूरे मन से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार वर्षों में कई कल्याणकारी एवं ऐतिहासिक योजनाएं प्रारम्भ की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, नि:शुल्क दवा वितरण योजना, पशुओं के लिए निशुल्क दवा, प्रशासन गांवों के संग अभियान सहित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कहा कि इनसे प्रदेशवासियों को काफी राहत महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी अब काफी जागरूक हुई है और वे आगे आकर योजनाओं का लाभ ले रही हैं। समारोह को उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, चित्तौडगढ़ सांसद डॉ.गिरिजा व्यास, जिला प्रमुख मधु मेहता, नवनियुक्त जिला कलक्टर विकास सीताराम भाले ने भी संबोधित किया।
जिले के ग्रामीण अंचलों को मिली 25 जननी एक्सप्रेस
उदयपुर जिले को आवंटित 25 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को उन ग्रामीण अंचलों को सुपुर्द किया गया है जहां 108 एंबुलेंस की सेवाए उपलब्ध नहीं है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत मालविया ने समारोह के पश्चात बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से 25 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य स्थलों की ओर रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के गिर्वा ब्लॉक में पई, टीडी एवं जगत के प्राथमिक/सामुदायिक केन्द्र के लिये जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस आवंटित की गई है। जबकि मावली ब्लॉक के चन्देसरा एवं डबोक, बडगॉव के लोसिंग, गोगुन्दा के पदराडा, पडावली, सराडा के सेमारी,परसाद एवं चावण्ड, भीण्डर के भटेवर एवं मेनार, सलूम्बर के भबराना एवं र्इंटाली खेडा़, खेरवाडा के बलीचा, जवास एवं पहाडा़, ऋषभदेव के कल्याणपुर झाडोल के मादडी, ओगणा एवं पानरवा तथा कोटडा़, ब्लॉक के मामेर एवं माण्डवा क्षेत्र में janni express एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवाएं देगी। सेवा के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सूचित करना होगा।