udaipur. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की देहलीगेट शाखा में बुधवार सुबह एक आदमी को बंदूक दिखाकर तीस हजार रुपए लूटने की जानकारी मिली है। सूरजपोल थाना क्षेत्र व कंट्रोल रूम से 50 मीटर दूर स्थित बैंक परिसर में तीस हजार रुपए जमा कराने आए इस व्यक्ति को दो अज्ञात लोगों ने रिवाल्वर दिखाकर पैसे लूट लिए और फरार हो गए। रुपए लुटने के बाद घबराए व्यक्ति ने अपने मालिक को फोन पर वारदात की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद सेठ और पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज काफी देर तक देखे, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस लूट के घटनाक्रम को संदेह के घेरे मे लेते हुए प्रार्थी से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार इन्द्रदास वैष्णव अपने मालिक विजय कुमार गोपालिया की गाड़ी की किस्त जमा कराने के लिए बैंक आया था। इन्द्रदास तीस हजार रुपए जमा कराने के लिए बैंक में लाइन में खड़ा था कि दो व्यक्ति बैंक के अंदर आए, और नीचे खड़ी उसकी स्कूटी को दुकान के सामने खड़ी होने की बात कहकर हटाने को कहा। लाइन से हटकर इन्द्रदास जैसे ही सीढिय़ां उतरकर बैंक परिसर के चौक तक आया। दो अज्ञात युवकों ने उसकी कमर पर रिवॉल्वर रख दी। धमकाते हुए दोनों उसे बैंक के बाहर लाए, रिवॉल्वर की नोक पर आरोपी उसे देहलीगेट के दूसरे छोर पर स्थित तैयाबिया स्कूल तक ने गए और उसके हाथ से रुपए छीनकर फरार हो गए।