पांच लाख रुपये से अधिक के इनाम
udaipur. पर्यावरण एवं इको फ्रेण्डली स्टाइल के प्रति जनचेतना जागृत करने के उद्घेश्य से 5 अक्टूबर को टेलून नेचर फोटोग्राफी क्लब के तत्वावधान में वन विभाग के सहयोग से सूचना केन्द्र में एक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जो सुबह 11 से 6 बजे तक खुली रहेगी।
इसी तरह फोटोग्राफी कार्यशाला शाम 4.30 से 5.30 बजे तक होगी। वन्यजीव प्रभाग एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के सहयोग से 7 अक्टूबर को ‘उदयपुर साइक्लोथोन एण्ड वाक फॉर नेचर‘ 2012 का आयोजन किया जा रहा है।
उपवन संरक्षक (प्रशासन) आर. के. जैन ने बताया कि कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक-पृथक श्रेणियां निर्धारित की गई है। विजेताओं के लिए लगभग 5 लाख रूपए से अधिक मूल्य की राशि के ‘नेचर रीटीट‘ के रूप में आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है। साईक्लोथान राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुरूप करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए मो.न. 94142-32311 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।