25 राजपुताना अलवर कम्पनी से आई थी टीम
रेस्क्यू के लिए जोधपुर से आई टीम
udaipur. उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में बड़ी तालाब की पाल के पास तैराकी प्रशिक्षण के दौरान सेना के जवान की डूबने से मृत्यु हो गई। शिविर में हो रहे तैराकी प्रशिक्षण के दौरान शनिवार सुबह यह हादसा हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान मौके पर गोताखोर भी उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में जवान जब पानी में गए तो कमर पर बंदूक बंधी होने से दो जवान डूबने लगे।
किनारे खड़े प्रशिक्षकों ने पानी में कूदकर एक जवान को तो बचा लिया, लेकिन एक जवान तालाब में बने गड्ढे की कंटीली झाडिय़ों में जाकर फंस गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
डूबने की सूचना के बाद मौके पर एकलिंगगढ़ छावनी और पुलिस दोनों के जवान पहुंच गए। करीब दो घंटे तक उदयपुर की रेस्क्यू टीम ने जवान को पानी में ढूंढने की कोशिश की, इसके बाद आर्मी हेलिकॉप्टर जोधपुर की आर्मी रेस्क्यू टीम बुलाई गई। रेस्क्यू के सभी प्रकार के संसाधनों से लैस इस टीम ने पानी में काफी अंदर तक गोते लगाए। लगातार चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद दोपहर करीब दो बजे बाद जवान का शव बाहर निकाला जा सका।