विद्यापीठ विवि के साकरोदा श्रेय भारती केंद्र पर कार्यक्रम
udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के साकरोदा स्थित श्रेय भारती केंद्र की ओर से समीपस्थ बीछड़ी गांव में दो दिवसीय प्रजनन स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें आदिवासी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य की बारीकियों के अवगत करवाया गया।
जन शिक्षण विस्तार निदेशालय के चितरंजन नागदा ने बताया कि शिविर के पहले दिन शनिवार को अनुसूचित जाति की महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य, तेयारियां, बीमारियों से बचाव से तरीके तथा सावधानियों आदि की जानकारी दी गई। डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में स्वयं सजग रहकर समय पर उपचार लेना चाहिए। डॉ. अजिता रानी ने 70 से अधिक आदिवासी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। राकेश दाधीच ने संचालन किया।