udaipur. दुबई में अलसुबह भी यातायात नियमों का पालन किया जाता है यदि किसी वाहन चालक द्वारा तीन बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो वहां उसका लाइसैंस निलम्बित कर दिया जाता है। इसकी जानकारी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से होती है।
गत दिनों दुबई यात्रा पर गये वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के दल के सदस्य एंव अध्यक्ष डॉ. सुन्दरलाल दक ने बताया कि वहां नौकरी को लेकर कर्मचारियों में भी खौफ है क्योंकि वहां जरा सी लापरवाही से शेख उनकी नौकरी छीनने से भी नहीं हिचकते हैं। उन्हें लापरवाही पसन्द नहीं है। वहां की सुन्दरता एंव विकास की रपतार का अन्दाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां 164 मंजिला इमारत खड़ी है और 124 मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट मात्र एक मिनिट का समय लेती है। वंहा की सैकड़ों इमारतें खाली पड़ी है इसके बावजूद वहां निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।
दल के अन्य सदस्य आर. के. जोशी ने बताया कि वहां स्थापित मॉल की भव्यता शाम को रोशनी उसकी सुन्दरता में चार चांद लगा देती है। वहां पर आयकर नहीं लगता है। प्रत्येक नागरिक के लिए वहां के नियमों की पालना करना अनिवार्य है। समुद्र के किनारे एंव रेतीले स्थान पर सुन्दर इमारतों का निर्माण जारी है। डॅा. के.एस.हिरन ने बताया कि वहां के मॉल की भव्यता के सामने यहां का ताजमहल एक बार फीका पड़ जाता है। बी. डी. डिडवानिया ने बताया कि वहां का मेट्रो सिस्टम बहुत व्यवस्थित तरीके से बना हुआ है। वहां की मेट्रो रेल बिना ड्राईवर, टीटी व गार्ड के संचालित होती है।