साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गेम्स में दिखाया जलवा
udaipur. ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गेम्स में पेसिफिक विश्वनविद्यालय ने राजस्थान की और से इतिहास रचते हुए पश्चिमी क्षेत्र के छह राज्यों में प्रथम स्थान बनाया।
6 अक्टूबर को लोनावाला स्थित सिंहगढ़ मैनेजमेन्ट इंस्टीट्युट में आयोजित ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गैम्स प्रतियोगिता में 70 टीमों के बीच पेसिफिक विश्वलविद्यालय की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का पहला चक्र पेसिफिक विश्वेविद्यालय में सितम्बर 26-27 को हुआ था। ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा प्रबन्धन साइम्युलेशन प्रतियोगिता में पहला चक्र का आयोजन राजस्थान में पहली बार पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इसमें अलग-अलग कॉलेजों की 35 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें निरमा इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, बी. के. स्कूल अहमदाबाद, एमिटी, जयपुर और उत्तर भारत के अन्य ख्यातनाम कॉलेजों नें भाग लिया, जिसमें एक टीम भुवनेश्वेर की रही। पूरे भारत से चयनित 70 टीमों ने अगले स्तर के लिए सिंहगढ़ विश्वतविद्यालय ने भाग लिया। यह जानकारी ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के निदेशक एस. एस. त्यागी द्वारा दी गई जो कि 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हुआ। कार्यक्रम में पेसिफिक की 6 टीमों ने सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट, लोनावाला में उच्च स्तर का प्रदर्शन कर सोनाली मेहता की टीम विजेता रही, जो 31 अक्टूबर 2012 को कोएम्ब्टूर में नेशनल सेमीफाइनल में भाग लेगी।
प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रतिभागियों को कृत्रिम वातावरण में एक वास्तविक व्यापार का प्रबन्धन करना होता है, जिसमें उन्हें कम्पनी चलाते वक्त हर बारिकी का ध्यान रखना होता है। जैसे कार्यात्मक प्रबन्धन कौशल, नैतृत्व तथा टीम वर्क का अनुभव होता है।
आईमा साइम्युलेशन का रोमांच
एक दिवसीय खेल में 4 राउण्ड खेले गए, जिसमें प्रत्येक टीम में 4 सदस्य थे।
प्रत्येक टीम ने एक उद्यम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें सी.ई.ओ., सी.एफ.ओ., सी.एम.ओ. के रूप में नियुक्त किये गए।
कृत्रिम वातावरण में खेलते समय वास्तविकता का अनुभव हुआ।
प्रत्येक राउण्ड में प्रतिभागियों के विजय स्तर में परिवर्तन होता रहा।
प्रत्येक प्रतिभागी का पूरा ध्यान खेल में केन्द्रित था और पूरा खेल अन्त तक रोमांचित रहा।
प्रतिभागियों ने अलग-अलग रणनीति से खेल को खेला और अन्तिम निर्णय, चाणक्य नामक सॉफ्टवेयर द्वारा चयनित अत्यधिक लाभ देने वाली टीम पर आधारित रहा।
आकर्षक पुरस्कार —
चैम्पियन टीम — ट्राफी + रू. 80,000/- + 3 दिन/2 रात का हॉलीडे पैकेज।
द्वितीय टीम-ट्राफी + रू. 50,000/- + 3 दिन/ 2 रात का हॉलीडे पैकेज
तृतीय टीम- रू. 40,000/-
‘कार्य से सीख’ पर आधारित कार्यक्रम में 2 साल के एमबीए प्रोग्राम के अनुभव को एक दिन में संकुचित किया गया।