udaipur. लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा जनता में रक्तदान हेतु जागरूकता लाने के लिए कल एक चेतना रैली का आयोजन किया। जो धानमण्डी स्थित सुमतिनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई शहर के विभिन्न मार्गों मण्डी की नाल, भूपालवाड़ी, तीज का चौक से होती हुई पाश्र्वनाथ विद्यामंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जाकर सम्पन्न हुई।
क्लब अध्यक्ष आभा लोढ़ा ने बताया कि रैली का शुभारंभ लायन्स के पूर्व कौन्सिल चेयरमेन अरविन्द शर्मा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में 350 बच्चे, क्लब सदस्य एंव विद्यालय की अध्यापिकाएं सम्मिलित हुई। क्लब की ओर से सभी विद्यार्थियों को बिस्किट, चॉकलेट, वितरीत की गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा मेहता ने धन्यवाद देते हुए रैली पर प्रकाश डाला।
क्लब सचिव अनिता सुराणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अक्टूबर में सेवा सप्ताह के तहत उक्त आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत हिरण मगरी से.14 स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंखे, दरियां, दी गई। साथ ही भ्रूण हत्या पर स्लोगन प्रतियोगिता,पर्यावरण चित्रकला, निबन्ध, गीत, कहानी, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों में नीता खोखावत,पूनम भदादा, भारती जैन, निर्मला दुगड़, प्रणिता तलेसरा, चंचल डूंगरपुरिया, विजिया सरूपरिया, मंजू फत्तावत आदि का विशेष सहयोग रहा।