नवनियुक्त जिला कलक्टर विकास भाले ने कहा अधिकारियों से
udaipur. जिला कलक्टर विकास भाले ने अधिकारियों से कहा कि पर्यटक नगरी उदयपुर को स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से और निखारने के प्रभावी प्रयास करें। वे कलक्टर नियुक्त होने के बाद विभागों के अधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने गुटखों पर निरीक्षण को प्रभावी बनाते हुए तीन-तीन दिवसीय अभियान चलाने, दोषी के विरूद्घ जुर्माना करने व बरामद सामग्री को तत्काल नष्ट करने को भी कहा। उन्होंने शहर में प्लास्टिक केरी बेग को पूर्ण प्रतिबंधित करने के आदेश की पालना सुनिश्चित करने के अभियान को सख्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिये।
शहर एवं प्रमुख मार्गों पर अनधिकृत साइन बोर्ड्स से आशंकित दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर विकास प्रन्यास एवं नगर परिषद को हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने तीतरडी़ गांव स्थित तीतरड़ी तालाब के विषय में वास्तविक सूचना के लिए राजस्व विभाग को परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए।