तीन दिवसीय रोटरी मेले का रंगारंग कार्यक्रमों से आगाज
udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला-2012 का आज सुभाषनगर स्थित हजारी बाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आगाज हुआ। बच्चों में छिपी प्रतिभा को खोजने के लिए रोटरी किड्स टेलेन्ट शो के तहत फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हुई।
इसमें 3 से 10 वर्ष तक के करीब एक सौ से अधिक बच्चों ने आज प्रथम दिन शाम को एक से बढक़र एक प्रस्तुतियंा देकर जनता को अचम्भित कर दिया। मेले का उद्घाटन समाजसेवी मांगीलाल लुणावत ने किया। अग्रि बैंण्ड के साथ प्रसिद्ध गायिका दिलरूबा की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। अग्रि बैण्ड ने ‘तेरे नाम से जी लूं्र,तेरे नाम से मर जाऊं..’,यश मारू एण्ड ग्रुप ने ‘पहला नशा, पहला खुमार,नया प्यार है नया इंतजार..’ की प्रस्तुति देकर जनता को नाचने पर मजबूर दिया। दिलरूबा ने उषा उत्थुप सहित अनक गायकों के गानों की प्रस्तुति दी। उषा उत्थुप की आवाज में न ‘कोई रात है,न कोई दिन यहंा,कोई अगंडा है, हे ये माया..’,‘ये मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का कुसूर,..’,बार-बार देखों,हजार बार देखों..,मेरे पिया गये रंगून ह,किया हैवहंा से टेलिफून..,आदि अनेक नये-पुराने गानों की प्रस्तुतियंा देकर जनता को उस युग में पहुंचा दिया। कुछ गाने जनता की मांग पर भी गाने गाये। दिलरूबा नाईट का संचालन आरजे जीत ने किया।
मेला चेयरमेन बी.एल.मेहता ने बताया कि मेले में जनता के लिए खान-पान,स्वस्थ मनोरंजन एंव व्यावसायिक की स्टॉलें लगाई गई। जिसका सभी ने जमकर रसास्वादन किया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कोई बाल दुल्हा बना तो कोई बालिका वधू। सभी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि प्रथम दिन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरूस्कृत किया गया। फैन्सी ड्रेस का प्रथम पुरूस्कार लक्षित शर्मा,द्वितीय पुरूस्कार जिनल वाधवानी व साहनी गुप्ता तथा तृतीय पुरूस्कार गर्वान्श सलूजा, गुरप्रीत सिंह तथा अर्थव जैन को पुरूस्कृत किया गया।
रोटरी किड्स टेलेन्ट शो में बच्चों ने ‘मेरा चैन वैन सब उजड़ा..’, ‘मेंहदी है रचने वाली हाथों में रंगने वाली..’, ‘लडक़ों की उंगली पर नाचे है जमाना..’ फिल्मी गानों पर नन्हें -नन्हें बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने भी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्रीति बोहरा,द्वितीय पुरूस्कार हिमांशी अग्रवाल तथा हिमशी व तृतीय पुरूस्कार भूमिका श्रीमाली, ईशा सक्सेना व प्रिंस बजाज को क्लब सदस्यों ने पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ किया। उद्घाटन अवसर पर सचिव ओ.पी.सहलोत,रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन महेन्द्र टाया,सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, मेला को-चेयरमेन अजय जैन,पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,सुभाष सिंघवी,तेजसिंह मोदी,नक्षत्र तलेसरा, डॅा.निर्मल कुणावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।