नये-पुराने गानों का जमकर लुत्फ उठाया दर्शकों ने
udaipur. रोटरी क्लब की ओर से आयोजित मेले में दूसरे दिन सुरों का संग्राम छिड़ा। क्लब सदस्यों के परिजनों सहित अन्य ने अपनी अपनी आवाज में तानें छेड़ीं और दर्शकों को आल्हादित किया।
राजकपूर द्वारा गाये गीत को अपनी आवाज में राजेन्द्र कुमार राठौड़ ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है..’, सौम्य तलेसरा ने ‘जाईये आप कंहा जाऐंगे,ये नजर लौट के फिर आएगी..’, गोल्डन वॉइस,वॉइस ऑफ राजस्थान व इण्डियन आइडल की प्रतिभागी रही कोपल शर्मा ने अपनी मधुर एंव सुरीली आवाज में फिल्म बोम्बे का गीत ‘कहना ही क्या, करने लगे मोहब्बत,अरमान ऐसे दिल में खिले..’ प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी हो गई.. ‘,फिल्मसत्यश शिवम सुन्दरम का गीत ’ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है.. ‘, ’रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दिवाना..‘ दिलीप भाट ने ’केसरिया बालम आवो नी पधारों म्हारे देस..‘ सहित अनेक गीतों पर 37 प्रतिभागियों ने रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सुभाषनगर स्थित हजारी बाग में तीन दिवसीय रोटरी मेला-2012 के दूसरे दिन आयोजित रोटरी सूरों का संग्राम प्रतियोगिता में जब नये-पुराने गीतों को अपना सुर दिया तो मैदान में उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने दंातो तले अंगुलियंा दबा ली।
इसके बादआयोजित रोटरी डांस हंगामा प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने नृत्य के जलवे बिखेरे। किसी ने फिल्मी गीत पर तो किसी ने गैर फिल्मी गीतों पर अपने नृत्य की छाप छोड़ी। बच्चों ने ‘दैया रे दैया म्हारी पतली कमरिया..’,‘काल्यो कूद पड़्यों मेलो में..’, जिताता जिन्ताता..‘, ’हिप-हिप संग..‘, ’मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन..‘ गीतों पर जब नन्हें-नन्हें व युवाओं द्वारा किये नृत्य ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतियोगिता में मूक बधिर विद्यालय, नारायण सेवा संस्थान, नंदिनी डांस ग्रुप, किस्स डांस ग्रुप, डायमण्ड डांस ग्रुप, डेस्टिनी डांस ग्रुप, रौनक मेहता ग्रुप सहित अनेक प्रतिभागियों ने अपनी एकल प्रस्तुतियां दी।
रोटरी ने मनाया चार्टर दिवस-रोटरी क्लब उदयपुर ने आज हजारी बाग में अपना 55 वां चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया। प्रतियोगिता की निर्णायक अंजुला धाकड़, पुष्पा कोठारी, विजय लक्ष्मी बंसल, साधना मेहता तथा सरला बांठिया थी।