udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सुभाषनगर स्थित हजारी बाग में तीन दिवसीय रोटरी मेला-2012 के तीसरे व अंतिम दिन मेले में जनता का रैली उमड पड़ा। रोटरी क्लब ने जनता के मनोरंजन के लिए जहां नि:शुल्क रोटरी बम्पर हाऊजी व रोटरी मेड हाऊजी का आयोजन कर उन्हें पुरूस्कारों से लाद दिया वहीं मेला स्थल पर लगाये झूलों का बच्चों ने भरपूर आनन्द लिया।
मेले में मावा कुल्फी, अमेरीकन भुट्टे,आइसक्रीम,चाट,भेलपुरी,राब सहित अनेक प्रकार की खान-पान की स्टालें लगायी गयी जिसका मेलार्थियों ने भरपूर आनन्द लिया। मेल में अनेक व्यावसायिक स्टॉलें भी लगायी जहां मेलार्थी अपने लिए पूछताछ करते हुए दिखायी दिए। मेलार्थियों की खान-पान के अलावा वस्त्रों, जूते चुडियां की गली स्टॉलों पर भी भीड़ देखी गयी। मेलार्थियों के लिए निशुल्क जल व्यवस्था की गई थी। मेलार्थियों के लिए स्वस्थ मनोरंजन की स्टॉलें भी लगायी गयी, जहां युवाओं की भीड़ रही।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ के संयोजन में आयोजित रोटरी बम्पर हाऊजी व रोटरी मेड हाऊजी का हजारों की संख्या में उपस्थित जनता ने जमकर लुत्फ उठाया। इस नि:शुल्क हाऊजी कार्यक्रम में जनता के लिए 50 हजार रूपयें के पुरूस्कार रखे गये जो विजेताओं को प्रदान किये गए।
रोटरी बम्पर हाऊजी का प्रथम पुरूस्कार सपना जैन को डीनरेसट व माना रिसोर्ट का 11 हजार का प्रथम पुरूस्कार मिला,द्वितीय पुरूस्कार विनोद डीनर सेट तथा माना रिसार्ट का नौ हजार का तथा तृतीय पुरूस्कार प्रणव कोठारी को प्रदान किया गया। मेले के समापन से पूर्व जनता के लिए रखे गये रेफल कूपन का ड्रा रात्रि साढ़े नौ बजे निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरूस्कार के रूप में सेन्ट्रो कार रखी गई थी। क्लब सचिव ओ.पी.सहलोत ने तीनों दिन मेले के सफल आयोजन के लिए जनता द्वारा दिये गये भरपुर सहयोग के लिए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। मेला चेयमेरन बी.एल.मेहता ने बताया कि इस रेफल कूपन से प्राप्त राशि का उपयोग जनसेवार्थ कार्यो में किया जाएगा।