एचबीओ उदयपुर का आयोजन
udaipur. हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एचबीओ) उदयपुर की ओर से रविवार को होटल अलका में 15 हेयर एण्ड मेकअप एक्सपर्ट द्वारा तैयार ’2025 की दुल्हनें’ रेम्प पर चली तब भविष्य के सांस्कृतिक परिवर्तन की फिल्म आंखों के सामने मंडरा गई। सभागार में मौजूद प्रतिनिधि रोमांचित हो उठे।
मेकअप आर्टिस्ट द्वारा न्युड मेकअप कर आंखों को आकर्षक बनाया गया। बिंदियों का डेकोरेशन किया गया, जरूरत के अनुसार ज्वैलरी का इस्तेमाल भी हुआ वहीं हेयर कलर व हाईलाइटिंग कर हेयर स्टाईल बनाई गई। कमाण्डो थीम पर देश प्रेम की भावना जाग्रत कर मॉडल पर हेयर कट व जरूरत अनुसार हेयर कलर व हेयर टेटू बनाए गये। शहर के 12 मॉडल पर हेयर एक्सपर्ट ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के हेयर कट ऐसे होने चाहिए जिससे जवानों में आत्मविश्वाबस व अतिरिक्त शक्ति का संचार हो। देश के रक्षक का प्रजेन्टेशन ही दुश्मरनों को परास्त कर दे, यही भावना रेम्प वॉक में प्रदर्शित की गई।
एचबीओ उदयपुर की संयोजक कृष्णा राठौड़ ने बताया कि समस्त एचबीओ सदस्य एक माह से कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे थे। ड्रेस डिजाईन समिना डिजाइर्नर, नक्षत्र ब्यूटीक, ऑरसम ब्यूटीक व जेन्ट्स मॉडल ड्रेस डिजाईनर स्कूल फैशन स्टूडियो ने की तथा थीम की कोरियोग्राफी क्रिएशन ग्रुप के राजेश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि डॉ. स्वीटी छाबडा़ व पूर्व पार्षद सुषमा कुमावत थी जिनका माल्यार्पण कर मंजू शर्मा व अशोक पालीवाल ने स्वागत किया। ग्लोबल इन्टरप्राईजेज के संजय शर्मा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एचबीओ के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एचबीओ कॉर्निवल पर बताया कि जयपुर में 7 जनवरी 2013 को 100 ज्यादा मॉडल रेम्प पर वॉक करेंगे व देश के 30 से ज्यादा सेलिब्रिटी को आमन्त्रित किया जायेगा।
राजस्थान के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट योगेश शर्मा ने मेकअप तकनीक की जानकारी देते हुए मॉडल पर डेमो दिया तथा हेयर स्टाईलिंग का डेमो स्वेताशा पालीवाल, राजेश दाडिवाला, पुष्कर सेन, गोविन्द भाटी, बनवारी तंवर, निता पारेख, (एचबीओ क्रिएटीव टीम) ने दिया। लेबल.एम के नेशनल टेक्नीशियन रोहित वर्मा ने, हेयर कटींग व स्टाईलिंग कर के बताई तथा जेसिका व जेनसन के टेक्नीशियन सोनल मान कोर, उल्लास, श्वेता एवं दिव्या ने त्वचा व नेल्स की समस्याओं के समाधान करने के टिप्स दिये व मॉडल पर नेल एक्टेशन व नेल आर्ट किये।