udaipur. देहात जिला कांग्रेस के डेढ़ हजार से अधिक बूथ लेवल एजेंट्स को रविवार को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव पूर्व कांग्रेस ने मतदाता सूचियों पर ध्या।न केन्द्रित किया है।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को देहात कांग्रेस के 1751 बूथ लेवल एजेंट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर आयोजित हुए। उन्होंयने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों ने बूथ लेवल एजेंटों को उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि कैसे सक्रिय रहकर मतदाताओं के नाम जुड़वाएं जाए।
प्रशिक्षित एजेंट सोमवार को शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में नए मतदाताओं के नाम जोडऩे और बोगस मतदाताओं के नाम हटाने के कार्य में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) का सहयोग करेंगे। पार्टी ने शहर जिला में कांग्रेस के 196 बूथ लेवल एजेंट बनाए है।