राजकीय माध्यमिक विद्यालय कायड़ में आधारभूत संरचना के लिए की सहायता
udaipur. सामाजिक निगमित कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कायड़ माइन्स द्वारा संचालित ग्राम कायड़ के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए 7.62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई है।
बालक-बालिकाओं के लिए टॉयलेट, रसोई घर निर्माण व अन्य आवश्यक मरम्मत हेतु सात लाख बासठ हजार (7.62 लाख) रूपए का चैक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह द्वारा प्रदान किया गया। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कायड़ माइन्स द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए हिन्दुस्तान जिंक कायड़ माइन्स के महाप्रबन्धक पूरणसिंह जैतावत द्वारा प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रामदेव सिंह ने उद्दबोधन में ग्रामवासियों को सकारात्मक सोच के साथ ग्रामिण विकास के कार्यक्रमों में भाग लेते हुए ग्राम के विकास को नई दिशा देने की बात कही। ग्राम पंचायत कायड़ के सरंपच लालाराम गुर्जर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी हरकरण बालोटिया, प्रधानाध्यापक बनवारीलाल शर्मा व स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हिन्दुकस्तान जिंक लिमिटेड का आभार जताया। ग्राम के लगभग 150 सम्माननीय नागरिकों व स्वयं सहायता समूहों की 70 महिलाओं ने भाग लिया संचालन सह-प्रबन्धक प्रदीप कुमार भट्ट व सीएसआर अधिकारी महेश कुमार माथुर ने किया। आदर्श चतुर्वेदी ने सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद प्रेषित किया। हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विश्व् का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है तथा केन्द्र एवं राजस्थान सरकार के सहयोग से अनेक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों द्वारा गांवों में उन्नति एवं विकास ला रहा है।