udaipur. सनातन धर्म सेवा समिति और बिलोचिस्तान पंचायत की ओर से की जा रही दशहरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुतलों का रंगरोगन का कार्य चल रहा है। 24 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव के तहत दशानन परिवार के पुतलों का गांधी ग्राउंड में दहन किया जाएगा।
मथुरा के कारीगर शक्तिनगर स्थित कम्युजनिटी हॉल में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले तैयार कर रहे हैं। रावण का पुतला 65, कुंभकर्ण का 60 तथा मेघनाद का 55 फीट ऊंचा बनाया गया है। तीनों पुतले रविवार को गांधी ग्राउंड में खडे़ किए जाएंगे।
शोभायात्रा में विभिन्न समाजों की झांकियां सजाई जाएगी। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में विधायक गुलाबचंद कटारिया, सभापति रजनी डांगी, सांसद डॉ. गिरिजा व्यास आदि शामिल होंगे।