महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण पर कार्यशाला
udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी एवं यूसीसीआई सदस्य उद्यमी रीना राठौड़ ने सूरजकुण्ड, नई दिल्ली में महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण पर प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला का आयोजन जर्मन उद्योग संघों द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त संस्था जेडीएच सीक्वा द्वारा अपने पार्टनर संगठनों की महिला उद्यमियों के लाभार्थ किया गया था। इसमें नई दिल्ली के विख्यात कन्सलटेन्ट जे. एम. राधाकृष्ण विषय विशेषज्ञ थे जिन्होंने कार्यशाला में उपस्थित महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण हेतु उन्हें अपने कार्य जीवन में संतुलन बनाये रखने, व्यवसाय में अपने आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को बनाये रखने, व्यावसायिक सफलता का मापन, व्यवसाय में महिला उद्यमियों के साथ होने वाले भेदभाव से जूझते हुए आगे बढऩे आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया।
यूसीसीआई की उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी ने बताया कि महिला उद्यमियों के लिये यह कार्यशाला अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हुई तथा इसमें भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को सकारात्मक एवं रचनात्मक सोच के साथ व्यवसाय में प्रगति करने हेतु प्रेरणा एवं मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।