पिब्स में हुई इंटर स्कूल स्पर्धा में 25 स्कूलों ने लिया हिस्सा
udaipur. पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज कॉलेज की ओर से आयोजित उदयपुर की सबसे बड़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता में शहर के जाने-माने लगभग 25 सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पिछले पन्द्रह दिनों से चल रही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में पहले चरण में इन्ट्रा स्कूल डिबेट कॉम्पीटीशन के अन्तर्गत 25 स्कूल के तीन हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन्ट्रा स्कूल प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक हजार, पांच सौ और तीन सौ रुपए का नकद पारितोषिक वितरण किया गया। इंट्रा स्कूल प्रतियोगिता में पहले दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 20 अक्टूबर को पीआईबीएस में किया गया।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ संस्थान निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया तथा उन्होंने एफडीआई पर विचार भी व्यजक्तव किए। इंट्रा स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इंटर स्कूल स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किये। हर विद्यार्थी को तीन मिनट का समय दिया गया। लगभग 4 घण्टे तक चली इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट मेरीज की कीर्तिका शेखावत, द्वितीय स्थान एमएमपीएस की नताशा शर्मा एवं तृतीय स्थान ज्ञान चेतना सीनियर सैकण्डरी स्कूल की सोनू प्रजापत ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रूपए का पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसिडेंट प्रो. बी. पी. शर्मा ने प्रत्यक्ष विदेश निवेश को भारत के अत्यधिक लाभदायी नहीं बताया।
निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया एवं बी. पी. शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता एवं स्कूलों के अध्यापकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के अलावा सभी स्कूलों में ब्रेन स्टोरर्मिंग कॉम्पीटीशन का आयोजन भी किया गया था जिसके विजेताओं को भी संस्थान में पुरस्कृत किया गया।