अगर आए तो सबसे महंगे पड़ेंगे सोनू निगम
udaipur. नगर परिषद दशहरा दीपावली मेले के लिए मंगलवार को टेंडर खोले गए। इनमें कुछ के बहुत अधिक तो कुछ कंपनियों के बहुत कम राशि के प्रस्ता व आए हैं। जहां सोनू निगम को बुलाने के लिए अमूमन 24 लाख के आसपास का खर्च बताया है वहीं एक कंपनी ने 2.35 लाख का कोटेशन दिया है। आश्चर्य की बात यह कि राहत फतह अली खान के लिए किसी कंपनी का प्रस्ताव नहीं आया।
इनमें लाफ्टर कलाकारों में कपिल शर्मा (4.5 लाख), अली हसन (3.25 लाख में इरफान मलिक सहित), राजा सागू (2 लाख), सुगंधा मिश्रा (1.5 लाख), सुहानी (किसी का प्रस्ताव नहीं) एवं भारती (3 लाख) सहित बाल कलाकार गंगू बाई (सलौनी, 1 लाख एयर टिकट अलग) के प्रस्ताव आए हैं। इसी प्रकार स्टार/म्यूजिकल नाईट के लिए रश्मि देसाई (4.75 लाख), श्रीराम (1.75 लाख), विपुल मेहता (2.5 लाख), भूमि त्रिवेदी (4 लाख) एवं फैजल (डीआईडी फेम 1.6 लाख) के नाम आए हैं।
गीतों भरी शाम के लिए अभिजीत भट्टाचार्य (8 लाख) अभिजीत सावंत (3.5 लाख) , सोनू निगम (24 लाख/एक कंपनी का 2.35 लाख का प्रस्तािव), नीरज श्रीधर (11 लाख), अलिशा चिनॉय (12 लाख), उदित नारायण (10 लाख/6.50 लाख में एयर टिकट अलग), कैलाश खेर (16 लाख) एवं राहत फतह अली खान (किसी का प्रस्ताव नहीं) के नाम आए हैं। पंजाबी नाइट के लिए दलेर मेहंदी (15 लाख), गुरदास मान (6.5 लाख), हंसराज हंस (5.5 लाख), हन्नीसिंह (13.75 लाख) के नाम आए हैं।
(इन सभी में दी गई राशि आए प्रस्तावों में न्यूनतम है। इनमें बैंड सहित अथवा बैंड के अतिरिक्त भी हो सकती हैं)