udaipur. इस बार आठ दिन के नवरात्रा का समापन मंगलवार को हो गया। अब तक मंदिर न जा पाने वाले भक्तोंआ में मंदिर पहुंचने की होड़ रही। देवालय भक्तों से आबाद रहे। देर रात बाद डांडिया-गरबा पांडाल में भी गूंज थम गई।
कई जगह दुर्गाष्टमी मनाने वाले लोग प्रतिमा विसर्जन करने आसपास के जलाशयों में पहुंचे तो कई जगह बुधवार को धूमधाम से प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। मंदिरों में दानदाताओं, भामाशाहों ने भी दिल खोलकर गरीबों को भोजन कराया। बंग भवन में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की गई। बुधवार को भी विशेष पूजा अर्चना होगी।
डांडिया का मंगलवार को आखिरी दिन है। 24 अक्टूनबर को कहीं कहीं विशेष डांडिया का आयोजन भी किया जाएगा। स्केटिंग पर डांडिया का आयोजन भी बुधवार को होगा।
अंतिम दिन गरबा में युवाओं का मन ऐसा रमा कि किसी को समय का ध्यान ही नहीं था। पारंपरिक वेशभूषा में गरबा का आकर्षण खूब रहा। घर परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचकर आनंद लिया गया।