udaipur. बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके तहत गांधी ग्राउंड में रविवार को ले जाए गए पुतले मंगलवार को खड़े कर दिए गए।
सनातन मंदिर एवं बिलोचिस्तान समिति के तत्वावधान में बनाए गए पुतलों को हालांकि रविवार को पहुंचा दिया गया था। सोमवार को किसी कारणवश पुतलों को खड़ा नहीं किया जा सका। मंगलवार को क्रेन की सहायता से शाम तक खड़ा कर दिया गया था। रावण का पुतला 65 फीट, कुंभकर्ण का 60 तथा मेघनाद का 55 फीट ऊंचा बनाया गया है।
दोपहर 2 बजे सनातन मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी। फिर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंचेगी। यहां पहले लंका दहन होगा। फिर एक एक करके पुतलों का दहन किया जाएगा।