वन्यजीव प्रभाग की अनूठी पहल
हाफ साइकिल मैराथन का आयोजन भी
udaipur. प्रकृति प्रेमियों को शरद पूर्णिमा की रात 29 अक्टूोबर को प्रकृति का अद्भूत नजारा देखने का अवसर मिलेगा। वन्य जीव प्रभाग उदयपुर की ओर से उदयपुर में पहली बार शरद पूर्णिमा की रात हाफ साईकिल मैराथन का आयोजन होगा।
मुख्य वन संरक्षक (वन्यिजीव) एन. सी. जैन ने बताया कि साईकिल मैराथन 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे वन भवन चेटक सर्कल से प्रारम्भ होकर यूआईटी सर्कल, फतहसागर, अम्बामाता, मल्लातलाई, आशाधाम आश्रम होते हुए सीसारमा स्थित जंगल सफारी पार्क (कालकामाता नर्सरी) पहुंचेगी। वहां पूनम की चांदनी रात में भजन सरिता होगी। प्रतिभागियों को जंगल सफारी पहुंच रजिस्ट्रेगशन कराना होगा। साइकिल पर आने वाले प्रतिभागियों को शरद पूर्णिमा की चांदनी से तृप्त आयुर्वेदिक पद्धति से बनाई गई खीर निशुल्क प्रदान की जाएगी। अन्य वाहन से आने वाले प्रतिभागी निर्धारित शुल्क तीस रूपये प्रति व्यक्ति देकर खीर प्राप्त कर सकेंगे। वन्य जीव प्रभाग की ओर से प्रतिभागियों के लिए चांदनी रात में झील किनारे प्रकृति भ्रमण कर उदयपुर की खूबसूरती को निहारने का स्वर्णिम अवसर है। बायो मिमिक्री आधारित प्रकृति की भाषा को समझने व हमारे जीवन को प्रकृति के साथ संतुलन बनाने के संबंध में चलित कार्यशाला के माध्यम से संदेश दिये जाएंगे। साथ ही प्रकृति प्रेमी शरद पूर्णिमा के चन्द्रोदय को भी निहार सकेंगे व हिन्दुस्तान की प्राचीन संस्कृति से प्रकृति की तारतम्यता का प्रकृति प्रेमी अनूठा अनुभव कर सकेंगे।