बांसवाड़ा दल की ‘बेटी बचाओ’ झांकी ने मन मोहा
udaipur. राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड के मण्डल स्तरीय सातवें स्काउट-गाइड प्रतियोगिता शिविर मण्डल रैली के दूसरे दिन विविध प्रतियोगिताएं हुई। सीओ स्काउट दीपेश शर्मा ने बताया कि जिला दल के स्काउट-गाइड ने केंप क्राफ्ट, झांकी, फर्स्टम एड, शिविर ज्वाल, बीपी सिक्स, हस्त कला निर्माण, पॉयनिरिंग, कंपास, स्कीलोरामा आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
बांसवाड़ा दल द्वारा झांकी प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन ने सबका मन मोहा। झांकी प्रदर्शन प्रतियोगिता में बांसवाड़ा दल ने बेटी बचाओ विषयक झांकी का प्रदर्शन किया। इस झांकी को प्रदर्शन को देखकर मंचासीन अतिथियों ने सराहना की। झांकी में हरीश उपाध्याय, कृष्णकांत पाटीदार, गोमतीशंकर पंड्या के निर्देशन में मोहनलाल निनामा, शिवलाल गरासिया, बसंतकात शर्मा, कातिलाल कटारा, संगीता कटारा, शर्मिला, विमला, सोनल रोत, सुमित्रा रोत, सीता, रेखा, गीता, पूनम सिंह मईड़ा, राजेश, देवी सिंह, महेश, राहुल, उदयसिंह, कैलाश, सुभाष, सुनिल, भाणजी, विष्णु गरासिया आदि ने झांकी का प्रदर्शन किया। झांकी में महत्व व तर्क कथा का वाचन गौमतीशंकर पंड्या ने किया। संघ घाटोल की रमिला, गीता निनामा, देवबाला व सीमा ने दैवी पूजा के अंतर्गत वाड़ी विसर्जन का गीत झांकी प्रदर्शन के साथ गाया।