निकले गर्म कपड़े, रजाईयां
udaipur. गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगा है। अलसुबह व रात 8 बजे बाद खुले क्षेत्र में जाते ही ठंड लगने लगी है और गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। बाजार में कपडे़ की दुकानों पर शॉल्स, स्वेटर, जर्किन आदि भी सज चुके हैं।
समोरबाग में तिब्बतियन मार्केट भी तैयार है। लड़कियों की पहली पसंद में आज भी स्टॉल्स हैं। लैदर जर्किन, वूलकोट, जैकेट, स्वेटर की भिन्न भिन्न वैरायटियां देखी जा सकती हैं। घरों में भी चद्दर का स्थान ब्लैंकेट, रजाइयों ने ले लिया है। पंखों पर अघोषित रोक सी लग गई है।