udaipur. केंद्रीय मंत्रिमंडल में रविवार को हुए फेरबदल में डॉ. सी. पी. जोशी को रेल मंत्रालय नहीं मिलने से उनके समर्थकों में निराशा जरूर है लेकिन साथ ही भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय बने रहने का संतोष भी है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों जोशी को रेलवे का अतिरिक्त भार मिला था। जोशी समर्थकों में खुशी की लहर छा गई थी। जोशी समर्थकों को उम्मीद थी कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान जोशी को रेलवे मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी मिल जाएगी जिससे मेवाड़ में भी रेलों का विकास होगा। रविवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान जैसे ही पवन बंसल को रेल मंत्री बनाने की घोषणा होते ही जोशी समर्थक निराश हो गए।
जोशी समर्थकों का मानना है कि अगर जोशी को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलती तो मेवाड़ में रेल सुविधाओं का विकास व विस्तार होने की उम्मीद थी, वहीं यह संतुष्टि भी है कि मनमोहन मंत्रिमंडल में जोशी के पास भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी तो है ही।