दस हजार रुपए की प्रतिवर्ष 5 बालिकाओं को स्कॉलरशिप
डॉ. प्रदीप ने की घोषणा
udaipur. आलोक संस्थान के संस्थापक श्या मलाल कुमावत का 80वां जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में आलोक संस्थान के व्यास सभागार में मनाया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने सबसे पहले चेयरमेन सर (आचार्यजी) को जन्मदिन की शुभकामनांए दी। साथ ही उन्होंने दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की। पहली घोषणा में निर्धन 5 बालिकाओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देना तथा दूसरी घोषणा संस्थाोन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व बसचालकों के लिये थी जिसमें हर वर्ष एक पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें 2100 रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, शॉल प्रदान किए जाएंगे। इस बार प्रथम पुरस्कार आलोक हिरण मगरी के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी देवीलाल शर्मा को यह पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने कहा कि आलोक ने नैतिक मूल्यों को कभी नहीं छोड़ा, इसी कारण आलोक निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के कर्म हमेशा जिंदा रहते हैं। साथ ही उनके लम्बे जीवन की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने आलोक संस्थान के सभी कर्मचारियों को संकल्प कराया कि सभी कर्मचारी पूरी ईमानदारी, मेहनत से कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।
इस अवसर पर राधे-राधे, वैद्य रामेश्वार प्रसाद कुमावत, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के सदस्य, भारत विकास परिषद् के सदस्य, बजरंग बलि प्रसार समिति के सदस्य सहित आलोक संस्थान की सभी शाखाओं के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।