udaipur. कच्ची बस्तीं वासियों को पट्टे देने की मांग को लेकर एक नवम्बर से कलक्ट्रेट पर प्रस्तावित महापड़ाव को लेकर कच्ची बस्तियों में अभियान जोरों पर है।
कच्ची बस्ती फैडरेशन के महासचिव बी. एल. सिंघवी ने बताया कि सभी निवासियों को पट्टे देने, जो जहां बसा है, वहीं का पट्टा देने, वन भूमि, निर्माण निषेध क्षेत्र आदि आपत्तियों को दूर करते हुए बस्तियों में बसे सरकारी कर्मचारियों को भी पट्टे देने की मांग को लेकर 1 नवम्बर से कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव किया जाएगा। तैयारियों के लिए कच्ची बस्ती फैडरेशन के नेता प्रताप सिंह, मुनव्वर खां, मोहन खोखावत, रणजीत सिंह, शमशेर खान, विकट प्रकाश भटनागर, पार्षद राजेश सिंघवी के नेतृत्व में चार दिन से स्वराज्य नगर, इन्दिरा कॉलोनी, आवरीमाता कच्ची बस्तीप, अम्बावगढ, मोतीलाल तेजावत नगर, चन्द्रशेखर आजाद नगर, मजदूर नगर, राजगुरू बस्ती, शांति नगर, कृष्णा कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर, रजा नगर, दिवानशाह कॉलोनी, गोसिया कॉलोनी, भीलू राणा बस्ती, कौमी एकता नगर, जरीना बस्ती, हनुमान कॉलोनी, अखाड़ा बस्ती में नुक्कड़ सभाएं की गई और पट्टे का अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में महापड़ाव में शामिल होने की अपील की गई।